Breaking News

भारी भरकम वज़न के साथ एक्ट्रेस Disha Patani ने की हार्ड कोर एक्सरसाइज, Throwback Video हुआ वायरल

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी ( Disha Patani ) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। 'मलंग' ( Malang Movie ) एक्ट्रेस के बारें में यह बात सब जानते हैं कि उन्हें डांस और जिम का कितना शौक है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपनी डांस और जिम वीडियो पोस्ट ( Disha Post her dance and gym video ) करती रहती हैं। जिसमें वह अपने ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करती है। जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने जिम करते हुए कि एक वीडियो ( Disha Post her gym video ) पोस्ट की है। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर भी उनका यह अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है।

अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट ( Disha Patani Workout video ) करते हुए कि वीडियो पोस्ट की है। जिसमें वह पहेली वीडियो में 75 और 80 किलो के वज़न के साथ फुल रेंज स्क्वैट (Full range squat ) करती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी वीडियो में वह पांच किलो के वज़न में थोड़ा और वेट जोड़ती है और अपने ट्रेनर की मदद से एक्सरसाइज करने ( Disha Patani Excerise Video ) लगती हैं। थ्रोबैक वीडियो को पोस्ट करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा है-"हैशटैग जब मैं स्ट्रॉन्ग हुआ करती थी। पहले में 75 किलो वज़न के साथ रैप किया था। फिर एक फुल रेंज स्कवैट 80 किलो वज़न के साथ करती थी।

 

दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले रिलीज़ हुई 'बागी 3' ( Baaghi 3 ) में वह नज़र आईं थी। जिसमें उन्होंने एक डांस नंबर किया था। फिल्म में टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shorff ), श्रद्धा कपूर ( Sharddha Kapoor ) और रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। वहीं 'मलंग' ( Disha In Malang Movie ) में दिशा मुख्य किरदार में नज़र आईं थीं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। वहीं जल्द दिशा अब सलमान खान ( Salman Khan Upcoming Movie ) की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' ( Radhe: Your Most Wanted Bhai ) में दिखाई देने वाली है। यह फिल्म ईद पर रिलीज़ होने थी, लेकिन कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह से फिल्म की रिलीज़ को टाल दिया गया।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y9QuiN

No comments