Breaking News

राखी सांवत ने प्रेम चोपड़ा के घायल हाथ पर किया KISS तो हंस पड़े रंजीत, मजेदार VIDEO VIRAL

राखी सावंत (Rakhi Sawant)इन दिनों दुबई में हैं. जहां वह दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) से मिलीं. जहां उनके साथ रंजीत और उनकी पत्नी आलोका भी मौजूद थे. राखी पूछती हैं कि क्या सभी उनके आने का इंतजार कर रहे थे और इसके बाद प्रेम चोपड़ा के घायल हाथ को किस करती हैं. जैसे ही राखी प्रेम चोपड़ा के हाथ को किस करती हैं, वह 'ऊ' करके प्रतिक्रिया देते हैं. इसके बाद राखी फिर प्रेम चोपड़ा का हाथ चूमती हैं और प्रेम चोपड़ा 'हे भगवान' कहते हुए प्रतिक्रिया देते हैं. सोशल मीडिया पर राखी का यह वीडियो छाया हुआ है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3mq1aX8

No comments