Breaking News

इंदौर मे मिली लड़की की लाश: दुपट्टे से घोंटा गला, पहचान छिपाने लगाई आग, मारने से पहले रेप की आशंका

Indore Crime: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लगता है जुर्म की राजधानी न बन जाए. ड्रग्स, सेक्स रैकेट के बाद यहां मर्डर का भी अंबार लगा है. सोमवार को भी एक 25 साल की अनजान लड़की की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. हत्या इंदौर के खजराना थाना इलाके में शहीद पेट्रोल पंप के पास हुई. पुलिस ने सारे जतन कर लिए, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो पा रही. जिस वक्त पुलिस को उसकी लाश मिली, उस वक्त उसके गले में दुपट्टा कसकर बंधा हुआ था. पुलिस को आशंका है कि पहले उसका रेप किया गया, बाद में हत्या कर जला दिया गया.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3p7jOD7

No comments