करण जौहर नए एक्टर्स से परेशान, बोले- 'बॉक्स ऑफिस पर प्रूव करना है लेकिन फीस करोड़ों में चाहिए'
करण जौहर (Karan Johar) ने भारी मन से इस बात को जगजाहिर किया. करण ने कहा कि यंग जेनरेशन को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर खुद को प्रूव करना अभी बाकी है. उसके बावजूद वह 20-30 करोड़ की फीस की डिमांड कर रहे हैं. बिना किसी वजह के. उनकी डिमांड देखने के बाद ही उनका रिपोर्ट कार्ड दिखाना पड़ता है और कहना पड़ता है कि हेलो, देखो, तुम्हारी फिल्म की ओपनिंग इतने से हुई.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3FBveWY
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3FBveWY
No comments