Video: इस शहर में हुई अनोखी कबूतर रेस, 13 घंटे उड़े, देखें किसने मारी बाजी
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कमलेश पांजरे ने कबूतरों की अनोखी रेस जीत ली है. शिकारपुरा में आयोजित इस रेस में उनके कबूतरों ने 13 घंटे 18 मिनट तक उड़ान भरी. इस रेस में 19 टोलियों ने भाग लिया था. उनमें 152 कबूतर थे. खास बात यह है कि इस तरह की रेस यहां पहली बार आयोजित नहीं की गई. ये रेस यहां 50 सालों से हो रही है. कबूतरों ने सोमवार सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर उड़ान भरी थी. कमलेश के कबूतर रात 8 बजकर 17 मिनट पर वापस आए. अब बुरहानपुर में इसी तरह का राज्य स्तरीय कॉम्पटीशन आयोजित किया जाएगा.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3H5NeZT
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3H5NeZT
No comments