Breaking News

धुआंधार वॉटरफॉल पर होने वाली बहू को लेकर पहुंची महिला, सेल्फी के फेर में दोनों गिरीं, एक की मौत

Madhya Pradesh News: सेल्फी ने एक बार फिर जान ले ली. मुंबई का एक परिवार जबलपुर भेड़ाघाट घूमने आया और उस पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा. होने वाली सास हंसा सोनी और बहू रिद्धि सोनी धुआंधार वॉटरफॉल पर सेल्फी ले रही थीं. इस बीच हंसा का पैर फिसला और दोनों का बैलेंस बिगड़ गया. दोनों वॉटरफॉल में गिर गईं. पुलिस को हंसा का शव मिल गया है, जबकि रिद्धि की तलाश जारी है. पुलिस ने महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हंसा के साथ उनके पति अरविंद सोनी थे. जबकि, रिद्धि की शादी उनके बेटे राज से होने वाली थी.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3G81zVn

No comments