Breaking News

MP News: यहां बन रही है STATUE OF ONENESS, 108 फीट होगी ऊंचाई, जानिए सबकुछ

STATUE OF ONENESS News: एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को STATUE OF ONENESS को लेकर अहम बैठक की. इस बैठक में शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के पदाधिकारी और कई संत शामिल हुए. इस प्रोजेक्ट पर करीब 2000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. प्रतिमा 54 फीट ऊंचे प्लेटफार्म पर स्थापित की जाएगी. इसकी कुल ऊंचाई 108 फीट होगी. यह प्रोजेक्ट 2023 तक बनकर तैयार होगा. साल 2017 में मुख्यमंत्री शिवराज ने आचार्य शंकर की प्रतिमा संग्रहालय एवं अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना की घोषणा की थी.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3n7LveM

No comments