रीना रॉय 'Nagin' से रातोंरात बन गई थीं सुपरस्टार, एक्ट्रेस बोलीं- 'फैंस खून से लिखते थे खत...'
रीना रॉय (Reena Roy) साल 1976 में आई फिल्म 'नागिन' (Reena Roy Nagin) से रातोंरात मशहूर हो गई थीं. नागिन पर यूं तो कई फिल्में बनी हैं, पर रीना रॉय ने नागिन के रोल में जिस तरह का तेवर और बोल्डनेस दिखाई थी, उससे लाखों लोग उनके दीवाने हो गए थे. टीवी सीरियलों में भी रीना रॉय के नागिन वाले तेवर को भुनाने और दोहराने की कोशिशें होती रही हैं. रीना रॉय का आकर्षक अंदाज, तीखे नैन-नख्श और उनके किरदारों की जीवंतता ने लोगों को उनका फैन बना दिया था.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3HsIZYj
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3HsIZYj
No comments