Breaking News

कादर खान को पद्मश्री का ऐलान, बेटे सरफराज ने स्टार्स को कोसने के बाद अवॉर्ड पर उठाए सवाल, कह दी ऐसी बात

पिछले साल के आखिरी दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा दिग्गज अभिनेता कादर खान के निधन के रूप में। वे 81 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पिछले काफी दिनों से बीमार थे। कादर खान के निधन के बाद उनके बेटे सरफराज खान ने बॉलीवुड अभिनेताओं को लेकर कई विवादित बयान थे। जिन पर खूब जद्दोजहद भी हुई थी। उन्होंने गोविंदा और अमिताभ को लेकर कहा था कि उन्होंने आखिरी समय में मेरे पिता का हालचाल भी नहीं जाना।

 

Padma shri to <a href=Kader Khan after death manoj bajpayee prabhudeva" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/26/kadar1_1_4052142-m.jpg">

पद्मश्री मिलने पर सरफराज ने उठाए सवाल
हाल ही में कादर खान को भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार देने का ऐलान किया है। लेकिन इतने बड़े सम्मान को कादर खान खुद नहीं ले पाएंगे। कादर खान ने अपने फिल्मी कॅरियर में सैकड़ों फिल्में की है जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई है। हिंदी सिनेमा जगत में कादर खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेकिन जीते जी उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्म सम्मान नहीं मिला।

 

Padma shri to kader khan after death manoj bajpayee prabhudeva

काश मेरे पिता अब मेरे आसपास होते
कादर खान को पद्मश्री अवॉर्ड देने पर उनके बेटे सरफराज ने अफसोस जताते हुए कहा कि काश आज मेरे पिता मेरे आसपास होते। सरफराज ने कहा, 'अच्छा होता अगर मेरे पिता इसे स्वीकार करने के लिए आसपास होते। लेकिन अगर भगवान किसी इंसान से खुश है, तो वे उसे उसके हिस्से की इज्जत देने का तरीका निकाल लेते हैं, उनके इस दुनिया से अलविदा कहने के बाद भी।' सरफराज ने कहा, ये पुरस्कार मेरे पिता को देर से मिला है।

 

kader khan and govinda

गोविंदा के साथ कादर खान ने दी ये हिट फिल्में
बता दें कि कादर खान की जोड़ी सबसे ज्यादा गोविंदा और महानायक अमिताभ बच्चन के साथ पसंद की गई है। गोविंदा और कादर खान ने साथ में 'दरिया दिल', 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'छोटे सरकार', 'आंखें', 'तेरी पायल मेरे गीत', 'आंटी नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'राजाजी', 'नसीब', 'दीवाना मैं दीवाना', 'दूल्हे राजा', 'अखियों से गोली मारे' जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Bbl6Fc

No comments