छुपे रुस्तम निकले फरहान अख्तर, पहले छुपकर सगाई..अब चल रही शादी की तैयारी! जानें वेन्यू से लेकर डेट तक...
बॅालीवुड स्टार फरहान अख्तर और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। पिछले साल दोनों को कई बार साथ स्पॅाट किया गया। ये जोड़ा खुद बोले या न बोले पर सभी को खबर लग चुकी है कि ये कपल अपने रिश्ते को एक नया नाम देने जा रहा है। जी हां, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर जल्द ही शादी करने वाले हैं।
डीएनए की खबर के मुताबिक दोनों इसी साल मार्च या अप्रैल तक शादी कर लेंगे। सुनने में आ रहा है कि दोनों ने सगाई भी कर ली है और अब वेडिंग प्लानर्स और केटर्स की बुकिंग करना ही बाकी रह गया है।
फरहान अख्तर के एक नजदीकी जानकार ने बताया कि 'वो अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं और फरहान के बच्चे भी शिबानी से घुलमिल गए हैं। तो ऐसा लगता है कि दोनों के लिए इस वक्त यही अगला कदम होगा।'
गौरतलब है कि ये फरहान की दूसरी शादी होगी। इससे पहले फरहान ने अधुना बभानी अख्तर के साथ शादी की थी। इसके अलावा अगर फरहान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह प्रिंयका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में उनके पति के किरदार में दिखने वाले है। इस फिल्म को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही है। ये फिल्म आयशा चौधरी की बॅायोपिक है जिन्हें पाल्मोनरी फाइब्रोमा नाम की लाइलाज बिमारी थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QyU1jV
No comments