नेपोटिज्म पर जाह्रवी ने खोले इंडस्ट्री के राज, कहा- मैं डिजर्विंग नहीं लेकिन...
अपनी पहली ही फिल्म 'धड़क' (Dhadak) से चर्चा में आ चुकी जाह्रवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'तख्त' और 'गुंजन' के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में जाह्रवी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले। साथ ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (वंशवाद) के बारे में भी बातचीत की और अपनी राय जाहिर की।
आसान रहा डेब्यू
जाह्रवी ने कहा, 'जब मैंने धड़क साइन की थी, उसी वक्त मैंने खुद से यह सवाल किया था कि क्या बॉलीवुड में मुझे जो स्थान मिला है वो मैं डिजर्व करती हूं या नहीं, तो मेरा जवाब होगा नहीं। मैं इंडस्ट्री से ही आती हूं, इसलिए मेरे लिए बॉलीवुड में काम करना आसान रहा। अब जब मैं यहां आ ही गई हूं तो अब मेरी कोशिश रहेगी कि मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना काम करूं, ताकि लोग कम से कम ये न बोले कि मैं अपने पिता की वजह से फिल्मों में हूं।'
परिवार का वाट्सएप ग्रुप
जाह्रवी ने बताया कि हमारे परिवार का एक व्हाट्सएप ग्रुप है जिसमें वह परिवार के सदस्यों से फैशन से जुड़ी सलाह लेती हैं। एक्ट्रेस ने कहा 'हम व्हाट्सएप ग्रुप पर हैं। इसका नाम डैड्स किड है। इसमें डैड, मैं, अंशुला, अर्जुन भैया और खुशी हैं। मैं अपने आउटफिट पिक्चर्स और फोटोशूट के लुक ग्रुप में शेयर करती हूं। मेरे आउटफिट को पापा खुद ही ओके करते हैं, नहीं तो मैं उन ड्रेसेस के साथ कॉन्फिडेंट फील नहीं करती।'
स्टार किड्स का खामियाजा
जाह्रवी ने हालांकि ये भी बताया कि स्टार किड्स होने का खामियाजा भी उन्हें किस तरह भुगतना पड़ता है। उनकी पर्सनल लाइफ में लोगों की ताका-झांकी होती रहती है। गौरतलब है कि हालिया दिनों में स्टारकिड्स में जाह्रवी कपूर से लेकर, सारा अली खान और वरुण धवन की एंट्री हुई है वहीं अन्नया पांडे, खुशी कपूर, करण देओल, अहाना शेट्टी जैसे स्टारकिड्स कतार में हैं।
कंगना ने छेड़ा था मुद्दा
फिल्म जगत में स्टार किड्स की इंट्री पर सबसे पहले सवाल कंगना रनौत ने 'कॉफी विद करण' में उठाया और करण जौहर को इसका रहनुमा बताया। इसके बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2AAMdct
No comments