VIDEO- बड़वानी: कमरा नंबर 202 ने उगलीं दो लाशें, क्या है मिस्ट्री?
मध्य प्रदेश के बड़वानी ज़िले में एक लॉज के एक कमरे से इंदौर निवासी एक कपल की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई और ये दो मौतें एक मिस्ट्री बन गईं. शुरुआती जांच के बाद मामला खुदकुशी का माना जा रहा है. मामले के मुताबिक अधेड़ उम्र के एक दंपति ने इस लॉज के कमरा नंबर 202 में चेक इन किया था और करीब तीन बाद जब इस कमरे का दरवाज़ा नहीं खुला तो लॉज स्टाफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. फिर कमरे से मिलीं दो लाशें. लेकिन सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि इसके पीछे एक और कहानी है. देखें तफ्तीश.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RXvHOa
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RXvHOa
No comments