VIDEO- भोपाल: जब दरवाज़ा तोड़ा तो मकान के भीतर पड़ी थीं चार लाशें
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे इलाके में एक मकान से चार लाशें मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. दो महिलाओं और दो बच्चों की लाशें मकान के अंदर से मिलीं जबकि मकान में अंदर से ताला लगा हुआ था. मामला कई सवालों के चलते मिस्ट्री बन गया है क्योंकि इसी मकान से एक व्यक्ति ज़िंदा मिला है जो घटना के वक्त सोने की बात कह रहा था और पुलिस को अचेत अवस्था में मिला. अब सवाल यह है कि यह मामला हत्या का है, हादसे का या कुछ और? पूरी कहानी तफ्तीश में.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2CP8iV0
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2CP8iV0
No comments