Breaking News

VIDEO: बड़वानी में जिनिंग फैक्ट्री में आग, 50 हजार क्विंटल माल जलकर राख

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में जिनिंग फैक्ट्री में देर रात आग लग गई. आग से फैक्ट्री में रखा करीब 50 हजार क्विंटल माल जरकर राख हो गया. आग बुझाने के लिए इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी और महाराष्ट्र के सिरपुर से भी दमकलों को बुलाया गया. एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका का अमला भी मौके पर मौजूद रहा. एसडीएम सेंधवा बीएस कलेश ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, उससे पहले ही जिनिंग फैक्ट्री में पड़ा कपास आग की चपेट में आ चुका था. आग लगने से सेंधवा शहर में धुआं फैल गया.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2WQo1MA

No comments