खाकी की करतूत: चोरी कबूल करवाने के लिए युवक को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती
मध्यप्रदेश के सीधी में पुलिस की दबंगई देखने को मिली है. सीधी के चुरहट थाना इलाके की बम्हनी चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने एक युवक को चोरी के आरो पर पकड़ा और थाने लेकर आये. थाने में पुलिसकर्मियों ने चोरी की वारदात कबूल करने के लिए युवक की जमकर पिटाई कर दी, लेकिन युवक ने चोरी का आरोपी स्वीकार नहीं किया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित युवक को 100 रुपये देकर घर भेज दिया. घर पहुंचने पर परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की शिकायत एसपी तरुण नायक से की है. पीड़ित ने बताया कि चौकी में पुलिसकर्मियों ने उस पर चोरी का आरोपी स्वीकार करने का दबाव बनाया और नहीं स्वीकारने पर उसके साथ मारपीट की. काफी देर तक पीटने के बाद पुलिस वालों ने उसके 100 रुपये देकर घर भेज दिया. मामले में पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है. आम जनता के साथ ऐसा करने वाले पुलिस अधीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RUlUUc
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RUlUUc
No comments