VIDEO: शौक और जुनून के लिए हर रोज मौत के कुएं में उतरती है ममता
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में इन दिनों एक मेला लगा हुआ है और मेले में है मौत का कुआं. करीब 40 साल की ममता पिछले 12 साल से लगातार मौत के कुएं में हर रोज मौत से सामना करता आ रही है. छत्तीसगढ़ के कोरबा की रहने वाली ममता रोजाना ऐसे स्टंट दिखाती है कि लोग दांतों तले उंगली दबा लें. अब तक हजारों शो कर चुकी ममता अपने शौक और जुनून के लिए हर रोज इस मौत के कुएं में उतरती है. मौत के इसी कुएं में ममता के साथ कार चलाने विक्रम सिंह भी शौक के चलते इस पेशे में आये और फिर यह खेल ही उनकी जिंदगी बन गया. अब ये शौक इनकी रोजी-रोटी भी बन गया है. मेले में आने वाले लोग मौत के कुएं में ममता को देखकर उसके साहस को सलाम करते नहीं थकते. बरमान के ऐतिहासिक मेले में नर्मदा किनारे लोग पूजा-अर्चना के साथ झूलों में मौज-मस्ती तो कर ही रहे हैं, लेकिन मौत का कुआं उन्हें एक अलग रोमांच देता है. ऐसे में नाउम्मीदी और निराशा से घिरे लोगों के लिए ममता एक मिसाल है जो हालात के आगे घुटने टेक देते हैं.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Dofxn4
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Dofxn4
No comments