Breaking News

कांग्रेस ने उड़ाया पीएम मोदी का मजाक तो भड़के 3 IDIOTS स्टार, कहा-देश को नीचा दिखाया

बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री' की शूटिंग और प्रोडक्शन में व्यस्त चल रहे हैं। यह फिल्म ISRO साइंटिस्ट नाम्बी नारायण की जिंदगी पर बेस्ड है। इस फिल्म के जरिए माधवन निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं। माधवन उन एक्टर्स में से हैं जो देश की राजनीति पर खुलकर अपने विचार साझा करते हैं। अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल कमेंट करते हुए भी देखा गया है।

 

हाल में एक्टर ने कांग्रेस पार्टी के एक ट्वीट पर हमला बोला और देश के प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाने को लेकर घोर निंदा की। शेयर किए गए वीडियो में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को डॉमिनेटिंग और बड़ा दिखाया गया है जबकि भारत के प्रधानमंत्री को छोटा दिखाने की कोशिश की गई है। वीडियो को कांग्रेस पार्टी के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है।

 

कांग्रेस पार्टी ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'चीन के राष्ट्रपति के साथ मोदी जी के रिश्ते का सही प्रदर्शन।' इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए आर. माधवन ने लिखा, 'यह वीडियो वाकई बुरा है। राजनीतिक द्वंद कुछ भी हो लेकिन मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री हैं, और आप चीन के सामने अपने ही देश को बेइज्जत कर रहे हैं। इस वीडियो में मजाक करने का बहुत भद्दा तरीका इस्तेमाल किया गया है।' माधवन ने लिखा, 'कम से कम इस ट्विटर हैंडल से ये उम्मीद नहीं की गई थी।' देखते ही देखते 'तनु वेड्स मनु' एक्टर का ट्वीट वायरल हो गया।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O9Zzlp

No comments