Breaking News

'उरी' की सक्सेस के बाद विक्की कौशल ने गर्लफ्रेंड से किया ब्रेकअप!

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्‍म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की सफलता के बाद काफी चर्चा में हैं। साल की शुरुआत में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पंसद किया। इस मूवी में भारत में तकरीबन 250 करोड़ का बिजनेस किया। इसी बीच एक्टर से लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि उरी सफलता के बाद एक्टर ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी से ब्रेकअप हो गया है। बताया यह भी जा रहा है कि हरलीन ने अपने इंस्टा अकाउंट से विक्की को अनफॉलो कर दिया है।

 

vicky-kaushal-and-harleen-sethi-broken-up

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल और हरलीन सेठी का रिलेशनशिप अब खत्म हो गया है। कुछ समय पहले ही हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल टूटने वाले पोस्ट भी लाइक किए हैं। ऐसा में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का रिलेशनशिप पहले जैसा नहीं रह गया है। इतना ही खबर है कि आज कल हरलीन सेठी एक पोस्ट में ब्रेकअप से जुड़ी बातें लिखी हैं । वहीं दूसरे पोस्ट में लिखा है, 'मुझे माफ करना, अब सब कुछ खत्म हो गया है ।' इन दो पोस्ट को लाइक करने के बाद ऐसा लग रहा है कि हरलीन, विक्की से ब्रेकअप के बाद काफी दुखी हैं । फिलहाल दोनों में से किसी की तरफ से भी इसपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

 

vicky-kaushal-and-harleen-sethi-broken-up

बताते चलें कि हरलीन और विक्की लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं । ऐसे में दोनों की ब्रेकअप की खबर सच में चौंकाने वाली है। हाल में विक्की ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में यह बात कबूली थी कि वे सिंगल नहीं हैं और एक सही शख्स को डेट कर रहे हैं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Hm1O4J

No comments