Breaking News

Badla Box Office Collection: अमिताभ-तापसी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, कमा डाले इतने करोड़

सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर एक सप्ताह में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने सोमवार को 3.75 करोड़ रुपये, मंगलवार को 3.85 करोड़ रुपये, बुधवार को 3.55 करोड़ रुपये, गुरुवार को 3.65 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 3.73 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सप्ताह में 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

 

सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्याकांड में फंसी हुई है। नैना के वकील की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं। इसके अतिरिकत अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की 'बदला' (Badla) ने पहले हफ्ते में 'पिंक' को पीछे छोड़ दिया है। पहले सप्ताह में 'बदला' (Badla) ने 38 करोड़ कमाए, जबकि 'पिंक' फिल्म ने 35.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

'बदला' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एज्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से पेश की गई है। फिल्म 'पिंक' के बाद 'बदला' में फिर से अमिताभ और तापसी ने साथ काम किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ucRFOW

No comments