Badla Box Office Collection: अमिताभ-तापसी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, कमा डाले इतने करोड़
सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर एक सप्ताह में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने सोमवार को 3.75 करोड़ रुपये, मंगलवार को 3.85 करोड़ रुपये, बुधवार को 3.55 करोड़ रुपये, गुरुवार को 3.65 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 3.73 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सप्ताह में 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
#Badla is super-strong on Day 8... At par with Day 4 and better than Day 6 and 7... Biz should witness superb growth on [second] Sat and Sun... Should cross ₹ 50 cr in Weekend 2... [Week 2] Fri 3.75 cr. Total: ₹ 41.75 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 49.26 cr. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2019
सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्याकांड में फंसी हुई है। नैना के वकील की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं। इसके अतिरिकत अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
#Badla stands tall in Week 1... Solid trending on weekdays + absence of major releases this week will help #Badla dominate at the BO... Fri 5.04 cr, Sat 8.55 cr, Sun 9.61 cr, Mon 3.75 cr, Tue 3.85 cr, Wed 3.55 cr, Thu 3.65 cr. Total: ₹ 38 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 44.84 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2019
फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की 'बदला' (Badla) ने पहले हफ्ते में 'पिंक' को पीछे छोड़ दिया है। पहले सप्ताह में 'बदला' (Badla) ने 38 करोड़ कमाए, जबकि 'पिंक' फिल्म ने 35.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'बदला' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एज्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से पेश की गई है। फिल्म 'पिंक' के बाद 'बदला' में फिर से अमिताभ और तापसी ने साथ काम किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ucRFOW
No comments