Breaking News

श्रीदेवी का किरदार निभाने को बेताब है ये एक्ट्रेस,बोल्ड किरदार निभाकर हुईं थी मशहूर

अभिनेत्री विद्या बालन दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के तौर पर उनकी बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाना पसंद करेंगी।

एक बयान में कहा गया कि विद्या ने ‘स्टारी नाइट्स 2. ओ!’ के एक एपिसोड में अपनी यह इच्छा जाहिर की। बोल्ड किरदारों को चुनने के पीछे की वजह पूछने पर विद्या ने कहा, 'मैं इस भावना के साथ बड़ी हुई कि मैं अपनी जिदंगी में सबसे महत्वपूर्ण शख्सियत हूं और मुझे लगता है कि इसी से सारा फर्क पड़ता है।

जब मुझे ‘इश्किया’ करने का प्रस्ताव मिला तो मुझे लगा कि ऐसी कम ही पटकथा होती हैं जिसमें एक महिला के लिए जूसी रोल हो और जब मैंने इसे पढ़ा तो मुझे यह बेहद पसंद आई।'

जब शो के मेजबान ने पूछा कि अगर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बायोग्राफी बनती है तो क्या वह काम करना चाहेंगी इस पर अभिनेत्री ने कहा, 'इसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत होगी लेकिन श्रीदेवी को श्रद्धांजलि के तौर पर मैं करना चाहूंगी।'

वह इस चैट शो में अपनी बहन प्रिया के साथ शामिल हुईं। एपिसोड रविवार को जी कैफे चैनल पर प्रसारित होगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CpYAJ6

No comments