Breaking News

'महाभारत' छोड़ इस हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे आमिर खान

आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पिछले वर्ष प्रदर्शित हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुयी। कहा जा रहा था कि इसके बाद आमिर अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाभारत पर काम करेंगे लेकिन अब कहा जा रहा है कि आमिर ने महाभारत को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और अब अब एक मशहूर हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक बनाएंगे।

इस फिल्म का नाम है फॉरेस्ट गंप। यह फिल्म अमरीका में वर्ष 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म में हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक ने लीड रोल प्ले किया था। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। कहा जा रहा है कि आमिर 14 मार्च को अपने जन्मदिन पर फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।

आमिर खान काफी सर्तकता से फिल्मों का चयन कर रहे हैं। पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह एक के बाद एक तीनों खान्स की फिल्में औंधे मुंह गिरी जिसके बाद से आमिर खान बहुत फूक-फूक कर कदम रख रहे हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HmGDyp

No comments