Breaking News

‘बदला’ रिलीज होते ही अमिताभ बच्चन मांग रहे हैं काम, बोले- ...अब कल से नौकरी कहां?

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला कल यानी शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन पर लग गई। इस फिल्म में किए गए काम के लिए अमिताभ और तापसी पन्नू की खूब सराहना की जा रही हैं। इस फिल्म की समीक्षकों ने जमकर तारीफ की। लेकिन अब बिग बी फिर से अपने लिए काम मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

 

amitabh bachchan

फिल्म 'बदला' ने रिलीज के पहले ही दिन तकरीबन 5 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से फिल्म की टीम काफी खुश है। अमिताभ ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी तस्वीरों के कोलाज और ‘बदला’ के कई पोस्टर्स शेयर किए हैं। इस तस्वीर के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, ‘ये तो हो गया...अब कल नौकरी कहां? 50 बरसों से यही पूछता आ रहा हूं।’

आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे किए हैं। अमिताभ के इस ट्वीट को अब तक कई लाइक्स मिल चुके हैं।

amitabh bachchan

इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सर अगर आपको नौकरी मिल जाए तो मुझे भी रिकमेंड कर देना।’ इसके बाद तापसी ने भी लिखा, ‘आप लोग मेरे बारे में भी जरूर सोचिएगा। मैंने भी तो अच्छा काम किया है।’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TCoiUF

No comments