Breaking News

दीपिका पादुकोण के मोम के पुतले पर बोले रणवीर- 'ओरिजनल तो मेरे पास है'

लंदन के मैडम तुषाद म्यूजियम में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के मोम के पुतले का अनावरण होने के बाद उनके पति व अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी की इस नई उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर उनके प्रति प्यार जाहिर किया। रणवीर सिंह ने शुक्रवार को दीपिका के मोम के पुतले के साथ की अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की लेकिन उन्होंने कैप्शन में जो लिखा वह सुर्खियों में छा गया।

रणवीर ने लिखा, 'डीपी 2.0! ओरिजनल तो मेरे पास है!' इस पर दीपिका ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अब तुम जानते हो कि जब तुम्हें मेरी बहुत याद आएगी तो तुम्हें कहां जाना है।'रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पिछले साल नवंबर महीने में इटली में शादी की थी। साल 2013 में 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' फिल्म की शूटिंग के बीच इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा था।

वहीं रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल में रणवीर 'सिंबा' और 'गली बॉय' में नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी पंसद किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TFfo9H

No comments