'केसरी' के प्रमोशन पर रिपोर्टर ने पूछा अजय देवगन को लेकर ये अजीब सवाल, भड़क उठे अक्षय कुमार
बॅालीवुड स्टार Akshay Kumar इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Kesari' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच हाल में एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार से एक रिपोर्टर ने ऐसा सवाल किया जिसे सुन स्टार गुस्से में आ गए।
अक्षय कुमार मीडिया के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करने के लिए जाने जाते हैं । लेकिन पहली बार एक रिपोर्टर के सवाल पर खिलाड़ी गुस्से में नजर आए।
दरअसल, रिपोर्टर ने अक्षय कुमार से अजय देवगन और पान मसाला advertisment के बारे में सवाल कर दिया । इस पर अक्षय कुमार ने कहा, 'मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझसे ऐसा सवाल भी पूछा जाएगा।' अक्षय ने कहा, 'अगर मैं इस सवाल के बारे में सोचने पर अपनी पूरी जिंदगी भी लगा दूं तो भी मुझे जवाब नहीं मिलेगा ।'
अक्षय के जवाब देने के तरीके से साफ पता चला कि उन्हें ये सवाल सुनकर काफी गुस्सा आ रहा है । अक्षय के जवाब देने के बाद रिपोर्टर भी चुपचाप बैठ गया ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UA4hvb
No comments