Breaking News

किसी बॉलीवुड स्टार को नहीं बल्कि इस शादीशुदा क्रिकेटर को बेहद पसंद करती हैं सनी लियोनी

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी को बेहद पसंद करती हैं। सनी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी उनके सबसे पसंदीदा क्रिकेटर हैं क्योंकि वो एक फैमिली मैन हैं। सनी से जब उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया था तो सनी ने धोनी का नाम लिया। सनी ने कहा,'मुझे लगता है उनकी बड़ी ही क्यूट बच्ची है। मैंने बेटी के संग उनकी तस्वीरें देखी हैं और वह बहुत ही प्यारी हैं। वह (धोनी) मेरे फेवरिट हैं क्योंकि वह परिवार से हमेशा जुड़े रहते हैं।'

 

किसी बॉलीवुड स्टार को नहीं बल्कि इस शादीशुदा क्रिकेटर को बेहद पसंद करती हैं सनी लियोनी

सनी ने बताया कि उनके पास दो टीवी शो हैं और वो एक हिंदी फिल्म में भी काम कर रही हैं जो उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर पर बन रही है। इस साल इस फिल्म पर काम जारी रहेगा। उन्होंने कहा, 'अभी मैं साऊथ की दो फिल्मों में भी काम कर रही हूं। काफी एक्साइटिंग वर्क है।'

 

किसी बॉलीवुड स्टार को नहीं बल्कि इस शादीशुदा क्रिकेटर को बेहद पसंद करती हैं सनी लियोनी

सनी ने बताया कि वह और उनके पति डेनियल वेबर सनीसिटी एंटरटेनमेंट को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा,'मुझे क्रिएटिव काम पसंद है। आइडिया चुनने, स्क्रिप्ट आदि को लेकर मेरी दिलचस्पी रहती है। निर्देशन में जाने की कोई रूचि नहीं है। वो लोग बड़े ही स्पेशल होते हैं जिनका फिल्म का अपना नजरिया होता है और हर काम पर बारीकी से पकड़ होती है। मुझमें ऐसा नहीं है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Je0VwR

No comments