बुरी तरह घायल हुए विक्की कौशल, चेहरे पर लगे 13 टांके, एक्शन सीन के दौरान हुआ हादसा
बॉलीवुड में कुछ ही समय में अपनी पैंठ बना चुके एक्टर विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ( Taran Adarsh ) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि एक फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल घायल हो गए हैं। यह फिल्म निर्देशक भानू प्रताप सिंह ( Bhanu Pratap Singh ) की हॉरर फिल्म है। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में चल रही है। विक्की की गाल की हड्डी पर चोट लगी है। जिसके बाद उन्हें 13 टांके लगवाने पड़े।
Vicky Kaushal gets injured while filming an action sequence... Shooting for director Bhanu Pratap Singh's horror film in #Gujarat... Vicky fractured his cheekbone and got 13 stitches on his cheek.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 20, 2019
विक्की को इलाज के लिए मुंबई वापस लौटना पड़ा है। जब तक एक्टर पूरी तरह से रिकवर नहीं हो जाते हैं वह शूटिंग से दूर ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना तब घटी जब वह अलांग, गुजरात में एक नाइट एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। गौरतलब है कि यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा शिपिंग यार्ड स्थित है।
हाल में विक्की कौशल 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI The Surgical Strike ) में नजर आए। यह फिल्म लोगों को काफी पंसद आई। फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए विक्की ने काफी सराहना बटोरी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Vdov1m
No comments