Breaking News

  

थम गई आलिया-वरुण की 'कलंक' की रफ्तार, तीसरे दिन कमाए बस इतने करोड़, मुसीबत में मेकर्स

इस साल की मचअवेटेड फिल्मों में शुमार मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' ( kalank ) इस हफ्ते रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस ( kalank box office collection ) पर कमाल की ओपनिंग मिली। यह मूवी इस साल की बिगेस्ट ओपनर फिल्म साबित हुई और 21.60 करोड़ रुपए बटोरे। हालांकि दूसरे दिन कमाई में बंपर गिरावट देखने को मिली। वहीं अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। गुड फ्राइडे के दिन का यह फिगर भी पहले दिन की कमाई की तुलना में कम है।

 

kalank-box-office-collection-day-3

तीसरे दिन की कमाई के जो शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई की है। इस लिहाज से अगर पहले दिन के 21.60 करोड़, दूसरे दिन के 11.45 करोड़ और तीसरे दिन के करीब 14 करोड़ को मिलाकर फिल्म ने अभी तक तककरीब 47 करोड़ की कमाई की है।

 

kalank-box-office-collection-day-3

करण जौहर के प्रोडक्शन की इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त लीड किरदार में हैं। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है। ऐसे में मेकर्स की सारी उम्मीदें अब शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर टिकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VbN6n5

No comments