Breaking News

इसलिए आज तक नहीं हो पाई सलमान खान की शादी, 53 की उम्र में भी हैं कुंवारे, असली वजह का हुआ खुलासा!

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। सलमान का नाम तो कई हसिनाओं के साथ जुड़ा लेकिन उनकी शादी आज तक नहीं हो पाई। रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ तो उनकी शादी के कार्ड तक छप गए थे लेकिन ऐन वक्त पर रिश्ता टूट गया। संगीता के बाद भी सलमान का कई अभिनेत्रियों से अफेयर रहा लेकिन वह 53 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। सलमान से जब भी उनकी शादी के बारे में सवाल पूछा जाता है तो वे मजाक में टाल देते हैं। लेकिन अब उनके सिंगल होने की असली वजह का पता चल गया है।

 

इसलिए आज तक नहीं हो पाई सलमान खान की शादी, 53 की उम्र में भी हैं कुंवारे, असली वजह का हुआ खुलासा!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान परिवार के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि असल में सलमान खान अपने परिवार से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और उसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। इस प्यार के आगे उनका किसी और से प्यार कहीं नहीं टिक पाता। परिवार के लिए उनका प्यार निस्वार्थ है।

 

इसलिए आज तक नहीं हो पाई सलमान खान की शादी, 53 की उम्र में भी हैं कुंवारे, असली वजह का हुआ खुलासा!

रिपोर्ट के अनुसार, कई बार वह शादी करने के करीब थे, लेकिन हर बार वह दूसरे व्यक्ति को अपने परिवार से ज्यादा महत्व देने में असफल रहे। सलमान को लगता है कि पार्टनर से कमिट करना और फिर उसे अपना शत-प्रतिशत न दे पाना उसके साथ गलत होगा। यही वजह है कि वह अभी तक सिंगल हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IIYFf2

No comments