Breaking News

सलमान की 'bharat' का मोशन पोस्टर जारी, नजर आई साल 1964 से 2010 तक की कहानी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'Bharat' को लेकर चर्चा में है। पिछले दिनों से इस फिल्म के नए पोस्टर सामने आ रहे थे जिसमें सलमान के अलग लुक देखने को मिले। हाल ही में भारत का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। इस मोशन पोस्टर रिलीज में साल 1964 से 2010 की कहानी दिखाई गई है। इस मूवी को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।

 

Bharat

सलमान खान की भारत के पांच पोस्टर सामने आ चुके हैं। हर पोस्टर में सलमान का अलग लुक देखने को मिला है। एक में वो बहुत जवान तो दूसरे में बूढ़े नजर आ रहे है किसी में वो नौसेना के जवान के रूप में दिख रहे है। एक पोस्टर में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही है।

फिल्म 'भारत' में सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ, वरुण धवन, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर शामिल है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान, अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार हैं वहीं अली अब्बास जफर ने डयरेक्ट किया है। फिल्म 5 जून को रिलीज होगी।

Bharat


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GwykPL

No comments