Breaking News

900 बॉलीवुड स्टार्स ने की अपील, 'मजबूत' सरकार को वोट दें, नाकि 'मजबूर' सरकार को

इन दिनों पूरा देश चुनावी रंग में रंगा हुआ है। Bollywood का गलियारा भी इससे अछूता नहीं है। हाल में बॉलीवुड के कुछ कलाकारों ने लोगों से यह अपील की थी कि वे BJP के विरोध में वोट करें। इसी के जवाब में अब कुछ कलाकार लोगों से BJP के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं। हाल में करीब 900 कलाकारों ने एक एक स्टेंटमेंट जारी कर लोगों से मजबूर सराकर को छोड़ मजबूत सरकार चुनने की अपील की है।

 

around-900-artistes-appeal-people-to-votein-favour-of-bjp-4408387

इन कलाकारों में Pandit Jasraj, Vivek Oberoi and Rita Ganguli, Shankar Mahadevan, Triloki Nath Mishra, Koena Mitra, Anuradha Paudwal and Hans Raj Hans शामिल हैं। कलाकारों ने लोगों से बिना किसी दबाव के वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, यह हमारे अनुसार यह आज की जरुरुत है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को आगे भी मौका दिया जाना चाहिए।

 

around-900-artistes-appeal-people-to-votein-favour-of-bjp-4408387

ज्वाइंट स्टेटमेंट के अनुसार, पिछले पांच सालों में देश ने एक ऐसी सरकार को देखा है जिसने भ्रष्टाचार से मुक्त विकास के प्रति अग्रसर सरकार देखी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DapPI5

No comments