Breaking News

'पीएम नरेंद्र मोदी' पर रोक लगने के बाद सामने आई बड़ी खबर, अब घर बैठे-बैठे फोन पर देख सकते हैं उनकी बायोपिक

अभिनेता Vivek Oberoi अभिनीत PM Narendra Modi की Biopic को लेकर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इलेक्शन कमीशन को यह तय करना है कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है या नहीं।

pm-narendra-modi-biopic-journey-of-a-common-man-is-available-on-app

अब इलेक्शन कमीशन ने फिल्म पर रोक का फैसला ले लिया है। बताया जा रहा है कि ये रोक चुनाव पूरे होने तक लगाई जाएगी। इसके बाद फिल्म को रिलीज डेट मिल सकती है।

 

pm-narendra-modi-biopic

खैर, फिल्म अभी रिलीज हो या बाद में, लेकिन दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी पर बनी सीरीज 'मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' को आप अभी भी देख सकते हैं। सीरीज जीओ सिनेमा पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक इस पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाईं गई है।

 

pm-narendra-modi-biopic-on-digital-platform

गौरतलब है की फिल्म में विवेक ओबेराय, पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IpeUxv

No comments