Breaking News

  

भारत: सफेद बाल और दाढ़ी लुक के बाद सामने आया सलमान की 'रंगीन जवानी' का पोस्टर, फैंस ने कहा उम्र से फर्क नहीं पड़ता

बॉलीवुड एक्टर Salman Khan की इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'Bharat' की शूटिंग में बिजी हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का पोस्ट आया था। वहीं बीते रोज सलमान का फिल्म से 60 साल के बुजुर्ग का लुक सामने आया था। वहीं आज इस आज 'Bharat' से सलमान की एक और नई तस्वीर सामने आई है।

salman khan

सोमवार को सलामन की जो तस्वीर सामने आई थी उसमें उनके सफेद बाल उनका बुढ़ापा नजर आ रहा था। वहीं इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- 'जितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं, उससे ज्यादा कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।' वहीं आज यानी मंगलवार को सलमान की जो तस्वीर सामने आई है उसें उनका डैशिंग लुक देखने को मिल रह है। अपने लुक की फोटो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- 'जवानी हमारी जानेमन थी!'

 

salman khan in bharat

फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें 'भारत' में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और तब्बू अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। 'भारत' कोरियन फिल्‍म 'Ode To My Father' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GmWpqS

No comments