Breaking News

  

नरेंद्र मोदी की बायोपिक फंसी बड़ी मुसीबत में! रिलीज डेट आगे करने के बाद अब Youtube से हटाए ट्रेलर- गाने

भारत के PM Narendra Modi के जीवन पर बनी फ‍िल्‍म को लेकर लगातार विरोध जारी है। फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती जा रही है। पहले यह फ‍िल्‍म 5 अप्रेल को र‍िलीज होने वाली थी, इसके बाद रिलीज डेट 11 अप्रेल की गई और अब भी फिल्म की रिलीजिंग का अता- पता नहीं है।

pm-modi-biopic-trailer-and-songs-removed-from-youtubepm-modi-biopic-trailer-and-songs-removed-from-youtube

बताया जा रहा है की इस फ‍िल्‍म की र‍िलीज को टालने के ल‍िए कांग्रेस सहित कई राजनैतिक दल हाईकोर्ट और चुनाव आयोग पहुंचे थे। इसी बीच मूवी को लेकर एक और बुरी खबर सामने आई है। यूट्यूब से इस फ‍िल्‍म का ट्रेलर और गाने हटा द‍िए गए हैं।

 

pm-modi-biopic-trailer

इसी के साथ सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को चुनाव आयोग से कहा कि वह फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' देखें और फिर इसकी स्क्रीनिंग को लेकर फैसला लें। वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने निर्माता के लिए बहस करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश से प्रभावित होकर निर्वाचन आयोग ने फैसला लिया और फिल्म को देखे बिना ही इसकी रिलीज पर रोक लगा दी।

 

pm-modi-biopic

गौरतलब है की इस फ‍िल्‍म में पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेराय निभा रहे हैं। इस मूवी का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UBO50y

No comments