बिन शादी प्रेग्नेंट हुई इस अभिनेत्री ने समंदर किनारे कराया छोटे कपड़ो में फोटोशूट, दिख रहा था बेबी बंप...
बॅालीवुड की पॅापुलर एक्ट्रेस Amy Jackson इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, एमी प्रेग्नेंट हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियोज लगातार वायरल हो रही हैं। हाल में एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है।
इस दौरान एमी समंदर किनारे खड़ी होकर पोज दे रही हैं। तस्वीरों में उन्होंने ब्लैक बिकिनी और यैलो कलर की लॉन्ग जैकेट पहनी है। इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। एमी ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'coming soon'। सोशल मीडिया पर एमी जैक्सन का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
प्रेग्नेंसी में भी एमी अपनी फिटनेस और फैशन सेंस का बखूबी ध्यान रख रही हैं। बता दें एक्ट्रेस ने 1 जनवरी को बॉयफ्रेंड जॉर्ज संग सगाई की थी। खबर है कि अब एमी बॉयफ्रेंड संग शादी का सोच रही हैं। वे ग्रीक वेडिंग करना चाहती हैं।
दूसरी तरफ, चर्चा है कि एमी जैक्सन 5 मई को लंदन में ग्रैंड एंगेजमेंट पार्टी देंगी। गौरतलब है की आखिरी बार एमी एक्टर रजनीकांत संग '2.0' में नजर आई थीं। फिलहाल वह फिल्मों से दूर हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IAaZOC
No comments