'एवेंजर्स एंडगेम' के हिट होने में बॉलीवुड के इस स्टार के सौतेले पिता का है बड़ा हाथ, आयरन मैन के लिए किया ये बड़ा काम
हॉलीवुड मूवी 'एवेंजर्स एंडगेम' ( Avengers Endgame ) की आखिरी सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदा ओपनिंग की। दो दिनों में इस फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं मार्वल स्टूडियोज की ये मूवी हिंदी, इंग्लिश के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक खास बात ये है की आरयर मैन से बॉलीवुड एक्टर Shahid Kapoor के सौतेले पिता rajesh khattar का गहरा नाता है। आइए जानते हैं कैसे...
दरअसल, शाहिद कपूर के सौतेले पिता और टीवी के जाने-माने कलाकार राजेश खट्टर एक्टर रॉबर्ट डाउनी, टोनी स्टार्क उर्फ आयरन मैन को अपनी आवाज देते नजर आ रहे हैं। फिल्म में आयरन मैन को हिंदी में राजेश खट्टर ने आवाज दी है। आपको बता दें कि राजेश पिछले 11 साल से आयरन मैन की आवाज बने हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में राजेश ने बताया कि वह रॉबर्ट डाउनी जूनियर के अलावा फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' में हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप को भी आवाज दे चुके हैं। वहीं उन्होंने 'द मम्मी', 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स', 'स्पाइडर मैन 2' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है।
राजेश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर के पिता हैं। राजेश खट्टर ने शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजीम से 1990 में शादी की थी और 2001 में दोनों का तलाक हो गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UJR2aE
No comments