दीपिका ने विदेशी कहने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया आढ़े हाथों, दिया भारतीय होने का सबूत
लंबे समय से दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की नागरिकता को लेकर विवाद चल रहा है। अब इस मुद्दे पर एक्ट्रेस ने अपना पक्ष रखा है। दरअसल एक्ट्रेस ने डेनमार्क में जन्म लिया था इस वजह से ऐसी अटकलें थी कि उनके पास डेनिश पासपोर्ट है। इस वजह से वह लोकसभा में वोट नहीं कर सकती हैं। 'छपाक' ( Chhapaak ) की शूटिंग कर रही दीपिका ने इन सारी अफवाहों को बेबुनियाद करार दिया है।
दीपिका ने कहा, 'मेरे पास भारत का पासपोर्ट है। मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं और चुनाव में निश्चित तौर पर वोट डालूंगी। जैसे ही दीपिका ने यह बात साफ की वैसे ही मीडिया के कैमरे उन्हें पूलिंग बूथ पर स्पॉट करने के लिए तैयार हो गए हैं। हाल में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपिका ने बताया, मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है। यहां पर काफी सारी जटिलताएं हैं लेकिन में एक गौरवान्वित भारतीय नागरिक हूं।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका ने हाल में दिल्ली में 'छपाक' की शूटिंग खत्म की है। फिल्म में उनके अपोजिट विक्रांत मेसी हैं। फिल्म के सेट से कई वीडियोज और फोटोज पहले ही सामने आ चुके हैं। फिल्म को मेघना गुलजार निर्देशित कर रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ZEXun3
No comments