Breaking News

अमिताभ ने खुद के लिए ये क्या कह डाला, फैंस को लगा तगड़ा झटका

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी आवाज के लिए कॅरियर के शुरुआती दिनों में संघर्ष की कहानी बताई। मेगास्टार अमिताभ 'होरी खेले रघुवीरा', 'एकला चलो रे' और 'शावा शावा' जैसे मशहूर गीत भी गा चुके हैं। इसके बावजूद उन्होंने खुद को एक बेसुरा गायक बताया है। 76 साल के अभिनेता ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई किस्से शेयर की है।

 

Amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक ब्लॉग में लिखा कि, 'अंत में मुझे लगता है कि हमने या यूं कहें कि मैने अपने काम को पूरा कर लिया है और इस बिल्कुल 'बेसुरे' गायक के चार गाने और अब उम्मीद है कि इन्हें लोगों के सुनने के लिए प्रस्तुत भी किया जाएगा, बशर्ते इस दौरान कोई मुंह दबाकर नहीं हंसेगा या किसी के चेहरे पर हंसी जैसा कोई भी भाव आएगा या नहीं होगा।'

Amitabh bachchan

बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो महनायक अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल मार्च माह में रिलीज होने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DJtqwS

No comments