हर रात इन जूते को अपने तकिए के नीचे रखकर सोते थे अमिताभ बच्चन, जानें पूरा किस्सा
छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति ( kaun banega crorepati ) का क्रेज एक बार फिर जनता में बढ़ गया है। शो का मंगलवार का एपिसोड बड़ा ही दिलचस्प रहा। इस दौरान जबलपुर मध्य प्रदेश से आए कंटेस्टेंट नितिन कुमार पटवा ने होस्ट अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) के साथ मजाक- मस्ती की।
साथ ही नितिन के बाद हॉटसीट पर महाराष्ट्र के हेमंत आए जिन्होंने परिवार के साथ अपनी इमोशनल बॉन्डिंग सेट पर शेयर की। इसी दौरान बिग बी ने भी अपने कुछ किस्से शो पर साझा किए।
अमिताभ ने जब हेमंत से पूछा कि क्या उनकी दादी उनके साथ रहती हैं। तो इस पर हेमंत ने कहा कि हम अपनी दादी के साथ रहते हैं। अमिताभ ने इमोशनल होते हुए कहा कि अब कम ही बच्चे बचे हैं जो ऐसी सोच रखते हैं।
इसके बाद अमिताभ भी हेमंत की बात पर अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए बताया कि वह भी बचपन में ऐसा करते थे। जब उन्हें कोई चीज पसंद आती थी तो वह अपने माता-पिता से कहते नहीं थे ताकि उन पर कोई दबाव नहीं पड़े। अमिताभ बताते हैं कि अगर कोई जूता पसंद आ गया किसी का और बाद में माता-पिता वह जूता दिला देते थे तो वह उस जूते को अपने तकिए के नीचे लेकर सोया करते थे। बिग बी की इस बात पर सेट पर ऑडियंस ने जोरदार तालियां बजाईं। बता दें कि केबीसी का यह 11वां सीजन है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zmWb02
No comments