सलमान खान की 'दबंग 3' की कमाई में सोमवार को आई गिरावट, फिर भी पार किया 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा

नई दिल्ली: Dabangg 3 Box Office Collection Day 4: सलमान खान (Salman Khan), सोनाक्षी सिन्हा और साईं मंजरेकर (Sai Manjrekar) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए आज चार दिन हो गए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम रखा है। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 'दबंग 3' ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी। दूसरे दिन 22 से 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन, तीसरे दिन 29 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था तो वही चौथे दिन फिल्म ने 9 से 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म ने चार दिनों में 89.15 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। क्योंकि क्रिसमिस और न्यू ईयर का सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' फायदा मिलेगा। 'दबंग 3' को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट थी। हालांकि फिल्म की कमाई और ताबड़तोड़ होती, लेकिन देश में चल रहे प्रदर्शन की वजह से इस पर थोड़ा बहुत असर जरूर पड़ा है। विश्लेषक अतुल मोहन का भी कहना था कि 'देश के माहौल का थोड़ा असर फिल्मों पर पड़ सकता है क्योंकि देश का यूथ इससे जुड़ा हुआ है।'

100 करोड़ रुपये बजट में तैयार हुई सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में चुलबुल पांडे का पास्ट दिखाया गया है, जिसमें वो खुशी ( सई मांजरेकर ) से प्यार करते हैं, लेकिन उनके प्यार को बाली सिंह ( किच्चा सुदीप ) की नजर लग जाती है। बाली खुशी को मार देता है। ऐसे में जब सालों बाद फिर से चुलबुल पांडे का सामना बाली से होता है तो क्या कुछ होता है, यही फिल्म की कहानी है। आपको बता दें कि सलमान खान के चुलबुल पांडे कैरेक्टर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rm6qkI
No comments