Breaking News

जाह्नवी संग शूटिंग के वक्त ये एक्टर हो गया इमोशनल, कहा- उनमें उनकी मां श्रीदेवी दिखती है...

फिल्म 'गुंजन सक्सेना: कारगिल गर्ल' ( gunjan saxena: the kargil girl ) में जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor movie ) और अंगद बेदी ( Angad Bedi ) पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। इस बारे में बात करते हुए हाल में अंगद ने जाह्नवी को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

 

 

जाह्नवी संग शूटिंग के वक्त ये एक्टर हो गया इमोशनल, कहा- उनमें उनकी मां श्रीदेवी दिखती है...

अंगद बताते हैं कि जाह्नवी की आंखों में श्रीदेवी जी की झलक नजर आती है। वह एक नैचुरल परफॉर्मर हैं लेकिन अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने किसी सीन में अच्छा परफॉर्म नहीं किया है तो वह रीटेक के लिए कहती हैं।'

जाह्नवी संग शूटिंग के वक्त ये एक्टर हो गया इमोशनल, कहा- उनमें उनकी मां श्रीदेवी दिखती है...

इस अप्रोच ने उन्हें भी अपना बेस्ट देने के लिए प्रोत्साहित किया। फिल्म में एक प्रटैक्टिव भाई का किरदार निभा रहे अंगद ने बताया कि हमारे बीच में कुछ मुश्किल सीन्स शूट किए गए जो खासतौर से भावनात्मक रूप से कठिन थे। भले ही मूवी में मुख्य कहानी गुंजन की है लेकिन उसके साथ ही उसके भाई अंशुमन की कहानी को भी बढ़ते हुए दिखाया जाता है। गौरतलब है कि 'गुंजन सक्सेना: कारगिल गर्ल' युद्ध में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला वायुसेना पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी है। यह 13 मार्च, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QeuuOV

No comments