Breaking News

Birthday Special: अनिल कपूर को जब जैकी श्रॉफ ने जड़े थे 17 थप्पड़, 30 साल बाद हुआ इसका खुलासा

नई दिल्ली।बॉलीवुड में स्टार्स के बीच होने वाली दोस्ती के विषय में बात की जाये तो कुथ स्टार्स ऐसे ही जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है। उनमें से ऐसे ही एक दोस्त हैं। अनिल कपूर (Anil Kapoor )और जैकी श्रॉफ। अनिल और जैकी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिसमें 'राम-लखन', 'त्रिमूर्ति', 'युद्ध', 'अंदाज अपना', 'रूप की रानी चोरों का राजा' और 'कभी ना कभी' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। और सभी फिल्में काफी हिट रहीं। इन दोनों को फिल्म इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं। लेकिन आज भी इनकी दोस्ती बैसे ही बरकरार है जैसे कि ३० साल पहले थी। बीते दिनों फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ से जुड़ा 30 साल पुराना राज खोला था। जिसके बारे में जानकर आप भी हो जाएगें हैरान। आज अनिल कपूर के जन्मदिन पर हम आपको वो किस्सा बता रहे हैं।

15 दिन तक इस गाने का रियाज करते रहे मोहम्मद रफी, जब गाया तो गले से निकलने लगा खून

jackie-anil-.jpg

विधु विनोद चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस राज का खुलासा सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके किया था। इस वीडियो में विधु के अलावा, अनुराग कश्यप, अनिल और जैकी भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनिल और जैकी अपनी फिल्म 'परिंदा' (Parinda) के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने लिखा- 'अनिल कपूर हमेशा ही अपने काम के प्रति निष्ठावान रहते हैं जब बात बेहतरीन शॉट की होती है। तो उसके लिये वो कई रिटेक भी लेते है लेकिन एक परफेक्ट शॉट पाने के लिए अनिल कपूर ने 17 रिटेक लिए। जो कि सीन काफी दर्द वाला था'

यह कहानी फिल्म 'परिंदा' से जुड़ी है जिसमें एक सीन दिखाया गया है। इस सीन में अनिल कपूर और जैकी के बीच बहस हो रही होती है। इस दौरान गुस्से में जैकी अनिल के जोर से थप्पड़ मार देते हैं। इसी सीन के बारे में जैकी वीडियो में बता रहे हैं। जैकी कहते हैं-'अनिल उस दर्द को सीन में दिखाना चाहता था कि उसके बड़े भाई ने उसे थप्पड़ मार दिया।'
जैकी ने आगे कहा- 'पहला शॉट ही ठीक हो गया था और चेहरे के भाव भी एकदम ठीक मिल गए थे। अनिल ने कहा नहीं एक और। इस तरह से 17 थप्पड़ एक सीन के लिए मारे। खास बात यह है कि इसे सही में थप्पड़ मारना पड़ता था क्योंकि इसका रिएक्शन हवा में आता नहीं है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MqmBVD

No comments