'मुझे लोग प्रोस्टिट्यूट कहते थे, पूछते हैं- मेरे बच्चे का पिता कहां है', डायरेक्टर के साथ डेट पर नहीं गई तो फिल्म से निकाल दिया...

बॅालीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ( Kalki Koechlin ) जल्द ही मां बनने वाली हैं। कई दिनों से उनकी बेबी बंप के साथ क्लासी फोटोज सामने आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने कॅरियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं।

एक्ट्रेस बताती हैं कि कॅरियर के शुरुआत से वो कई कमेंट्स सुनती आई हैं और धीरे-धीरे उन्हें इन सबसे डील करने की आदत हो गई। फिल्म 'देव डी' के बाद किसी ने उन्हें रूसी कॉल गर्ल कहा था।कल्कि ने बताया कि फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' के बाद उन्हें 8-9 महीने तक काम नहीं मिला था। उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर बताया कि 'जब मैं एक फिल्म के लिए ऑडिशन दे रही थी तब एक प्रोड्यूसर ने मुझे डेट पर चलने के लिए पूछा। मैंने उसे जाने से मना कर दिया। फिर मुझे उस प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई कॉल नहीं आया।'

कल्कि ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उन्हें प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी तब उन्हें ट्रोल किया गया था। कल्कि ने बताया कि कई ट्रोलर्स ने उनसे पूछा कि बच्चे का पिता कहाँ है? ये सब पढ़कर वो काफी परेशान हो जाती थीं। कल्कि ने कहा था, 'सच तो यही है कि अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो भी आपको ट्रोल किया जाता है, आप सेलेब नहीं हैं और समाज को लेकर अपनी राय रखती हैं तब भी।'
गौरतलब है कि कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड Guy Hershberg इजराइल मूल के क्लासिकल पियानिस्ट हैं। कल्कि ने इसके साथ ही ये भी खुलासा किया है कि वो अपने बेबी को पानी में जन्म देंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Smv4wA
No comments