Breaking News

घर के अंदर कैद अभिनेत्री शिल्पा करने लगी अजीबो गरीब हरकतें,ऐसा करते देख हर कोई हुआ हैरान!

नई दिल्ली। बॉलिवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty )इन दिनों काफी समय से बॉलीवुड की दुनिया से दूर रह रही है लेकिन इसके बावजूद भी वो आज भी फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई है टीवी के छोटे पर्दे पर उनके शोज हमेशा आते रहते है। लेकिन इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टीव रहती हैं। कभी वो अपनी एक्सरसाइज़ के वीडियोज़ और तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो फिर टीकटॉक वीडियो पर उनका खास अंदाज देखने को मिल जाता है।

इससे पहले भी उन्होने एक वीडियो ऐसा डाला था जिसमें वो जूता खाते नजर आ रही है। उनको जूता खाते देख एक बार तो फैंस भी हैरान हो गए थे लेकिन वो जूता वाकई खाने वाला था। शिल्पा ने इस वीडियो को पोस्ट करके कैप्शन में भी लिखा है, 'जूता खाओगे? एक खास संडे खास शेप वाले चॉकलेट के साथ। #sunday #sundaybinge #dessert #fun #cheatday.'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33EQ59q

No comments