Breaking News

  

पाकिस्तान से लौटी गीता महाराष्ट्र और तेलगांना में परिवार को खोजने जाएगी

गीता के परिवार को ढूंढ़ने की मुहिम में पिछले दिनों इंदौर DIG हरि नारायण चारी मिश्र भी शामिल हो गए हैं. गीता से बात करने के बाद वो इस निष्कर्ष पर पहुंचे थे कि वो तेलंगाना या महाराष्ट्र के किसी सीमावर्ती इलाके की हो सकती है. इस पर अपनी जांच केंद्रित कर डीआईजी (DIG) ने नये सिरे से गीता के परिवार को तलाशने की मुहिम शुरू की है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2UhpJ9B

No comments