Breaking News

मान्यता दत्त ने लिया 2.5 लाख का बैग, पहनी 74 हजार की चप्पल, लोगों की हैरानी का सबब बनी ड्रेस!

हाल ही में मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) को मुंबई के एक एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने रिब्ड नी लेंथ डेनिम शर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. लेकिन, इन सब में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं मान्यता दत्त के बैग और उनकी चप्पल की कीमत की. दरअसल, मान्यता दत्त को जब एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया, उन्होंने बेहद महंगी चप्पल और बैग कैरी किया था. मान्यता दत्त की चप्पल की कीमत 74 हजार के करीब और बैग की कीमत ढाई लाख के करीब है. जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3EtNaBS

No comments