Breaking News

Oscar Award 2022: विक्की कौशल ने कहा-‘हमें Koozhangal की सफलता के लिए कोशिश करनी चाहिए’

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अभिनय से सजी फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) के रिजेक्ट होने पर शूजित सरकार (Shoojit Sircar) ने कहा कि ‘यह एक पर्सनल ओपिनियन है, जो सब्जेक्टिव है. मैं इस पर किसी तरह का कमेंट नहीं करना चाहूंगा. मैं जूरी के फैसले का सम्मान का करता हूं. जो फिल्म उन्होंने सेलेक्ट की है मैं उसके बारे में जानता हूं और उसका चयन होने पर खुश हूं.’ बता दें कि तमिल फिल्म Koozhangal को इंडिया की तरफ से 2022 में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स कैटेगरी के लिए सेलेक्ट किया गया है. इस फिल्म को पी एस विनोथराज ने डायरेक्ट किया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3CmRh1T

No comments