तंबू में सो रहा था साला, खींचकर ले जाने लगा तेंदुआ तो मौत से भिड़ गया जीजा, जानें फिर क्या हुआ
Madhya Pradesh News: एमपी के प्रसिद्ध टूरिज्म स्पॉट पचमढ़ी में जीजा ने साले के लिए जान की बाजी लगा दी. दरअसल, नीमघान गांव में उसके साले को तेंदुआ सिर से खींचकर ले जा रहा था. ये देख जीजा ने एक हाथ से साले को पकड़ा और दूसरे हाथ से तेंदुए के जबड़े पर मुक्के मारे. हालांकि, इस लड़ाई में साला गंभीर हो गया, लेकिन उसकी जान बच गई. हादसा गुरुवार रात करीब 12:15 बजे उस वक्त हुआ, जब ये लोग सो रहे थे और तेंदुआ अचानक इनके तंबू में घुस गया. युवक को इलाज के लिए पहले पचमढ़ी फिर पिपरिया लाया गया.
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/34u39Dg
from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/34u39Dg
No comments