'मणिकर्णिका' की इस को-स्टार ने कंगना को सुनाई खरी-खोटी, कहा- सिर्फ मनमानी कर रही थी वो...
बॅालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'Manikarnika: The Queen Of Jhansi' जब से रिलीज हुई है विवादों में घिरी हुई है। निर्देशक से लेकर को-स्टार्स तक सभी कंगना से फिल्म में की गई उनकी मनमानी को लेकर खफा हैं। हाल में फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश ने कंगना पर फिल्म के सीन्स अपने हिसाब से बदलने के आरोप लगाया, फिर सोनू सूद ने अपना रोल छोटा किए जाने पर फिल्म छोड़ दी और अब 'मणिकर्णिका' की एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती ने कम सीन्स होने की वजह से कंगना रनौत पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनका फिल्म में अहम रोल था लेकिन कंगना के डायरेक्टर बनने के बाद उनके रोल को छोटा कर दिया गया।
बता दें मिष्ठी चक्रवर्ती ने सुभाष घई की फिल्म 'कांची' से डेब्यू किया। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में मिष्ठी ने कहा, 'हर एक्टर का सीन एडिट किया गया है। बतौर एक्टर मैं जानना चाहती हूं की मैं मूवी में क्या कर रही हूं। निर्माता कमल जैन के साथ पहली मीटिंग में मैंने 'मणिकर्णिका' के लिए मना कर दिया था। लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि ये बड़ा रोल है। रानी लक्ष्मीबाई के करेक्टर में मेरा रोल बहुत जरूरी होगा। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मेरे पास बहुत सारे अहम सीन्स होंगे। इसलिए मैं ये फिल्म करने को राजी हुई। मैंने क्रिश के निर्देशन की वजह से भी हामी भरी।'
मिष्ठी ने कहा, 'मैंने क्रिश का काम देखा है और मैं लंबे समय से उनके साथ मूवी करना चाहती थीं। लेकिन अंत में डायरेक्टर भी नहीं रहा। रोल भी नहीं रहा। मैंने कई खूबसूरत सीन्स शूट किए थे लेकिन एक भी फिल्म में नहीं रखा गया। मेरे ज्यादातर सीन्स क्रिश ने शूट किए थे। मेरी बॉलीवुड में अच्छी अपीयरेंस नहीं होगी लेकिन मैं दूसरी भाषाओं में अच्छा काम कर रही हूं।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा,'क्रिश के कंगना पर दिए इंटरव्यू के बाद मैंने उनसे बात की। मुझे पता चला कि कंगना ही सभी फैसले लेने लग गई थीं। वह मनमानी कर रही थीं। अगर मुझे शुरुआत में बता दिया जाता कि कंगना डायरेक्टर होंगी तो शायद मैं 'मणिकर्णिका' नहीं करती। कमल जैन ने मुझे कहा था कि कंगना मेरे रोल को बेहतर बना रही हैं लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैं शॉक्ड रह गई थी। मेरे फाइट सीन्स को भी हटा दिया गया था।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CRvS3n
No comments