'मर्दानी 2' में रानी के सामने होगा ये 21 वर्षीय बेरहम खलनायक!
ऐसी चर्चा हैं कि आदित्य चोपड़ा 'मर्दानी 2' में निर्दय खलनायक के रूप में एक नया चेहरा लॉन्च करने वाले है, जिसमें रानी मुखर्जी का प्रमुख किरदार है। सुपरहिट 'मर्दानी' में रानी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को लुभाया था। उसने शिवानी-शिवाजी रॉय नामक क्राइम ब्रांच की एक साहसी वीर नवयुक निरीक्षक की भूमिका निभाई थी। 'मर्दानी 2' में रानी एक पुलिस अधीक्षक के रूप में दिखेंगी और उनके सामने होगा एक बेरहम खलनायक!
हालांकि, 'मर्दानी 2' की कहानी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हाल ही में इस फिल्म की रोमांचक कास्टिंग के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, 'निर्माताओं ने एक युवा लड़के को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के अगले सीक्वेल में रानी के सामने लिया है। ये लड़का इस फिल्म से अपना डेब्यू करेगा और यह एक उमदा कलकार है। अगर आदि ने उसे रानी जैसी एक शक्तिशाली कलाकार के खिलाफ खड़ा होने के लिए चुना है, तो वह सच में एक प्रतिभाशाली कलाकार ही होगा। इस भूमिका के लिए एक खौफनाक, दिल दहलाने वाले प्रदर्शन की आवश्यकता होगी और यह युवा लड़का कौन है यह जानने के लिए लोग उत्साहित हैं।'
'मर्दानी 2' का निर्देशनन गोपी पुथरान कर रहे हैं, जिन्होंने पहली सुपरहिट फिल्म लिखी थी। आदित्य चोपड़ा निर्मित 'मर्दानी 2' सुपरहिट 'हिचकी' के बाद रानी की अगली रिलीज होगी। 'हिचकी' को दुनिया भर में दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा था और वह चीन में एक ब्लॉकबस्टर बन गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TnoXpt
No comments