नाना पाटेकर पर फूटा दुखों का पहाड़, अचानक मां का हुआ निधन...एक्टर सदमे में!
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता Nana Patekar की मां निर्मला पाटेकर का निधन हो गया। मंगलवार शाम को ही मुंबई में बने ओशिवारा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
खबरों के मुताबिक मां के निधन के समय नाना पाटेकर घर पर मौजूद नहीं थे। लेकिन जैसे ही उन्हें खबर मिली नाना तुरंत घर पहुंच गए।
बता दें नाना अपनी मां के बेहद करीब रहे हैं। वह मुंबई में अपनी मां के साथ ही रहते थे। इस वक्त नाना के घर उनका पूरा परिवार मौजूद है। बताया जा रहा है कि नाना की मां की याददाश्त काफी कमजोर हो गई थी। वह अपने करीबियों को भी नहीं पहचान पाती थीं। हालांकि अभी तक निधन की असल वजह सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि नाना पाटेकर पिछले साल से विवादों में घिरे हुए हैं। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। यह विवाद इतना बड़ गया कि उन्हें अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 4' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TiMwzO
No comments